नई दिल्ली। दिवाली के दौरान हवाई जहाज से घर जाना पिछले साल के मुकाबले सस्ता होगा। इसका बड़ा कारण यह है कि कई घरेलू मार्गों पर औसत हवाई किराये में पिछले साल की तुलना में 20-25 प्रतिशत की कमी आई है। दरअसल, बढ़ी हुई क्षमता और तेल की कीमतों में हाल ही में आई गिरावट को हवाई टिकट की कीमतों में गिरावट के कारकों में से एक माना जा रहा है।
ट्रैवल पोर्टल इक्सिगो द्वारा किए गए विश्लेषण से पता चला है कि घरेलू मार्गों पर औसत हवाई किराए में 20-25 प्रतिशत की गिरावट आई है। ये कीमतें 30 दिनों के अग्रिम खरीद तिथि के आधार पर एकतरफा औसत किराये की हैं। 2023 में यह समयावधि 10-16 नवंबर के बीच थी, जबकि इस साल यह 28 अक्टूबर-3 नवंबर है। यह दिवाली के आसपास का समय है।