बाइट-उदिता त्यागी,बीजेपी नेत्री
गाजियाबाद,ALT न्यूज के को–फाउंडर मोहम्मद जुबैर पर BJP नेत्री उदिता त्यागी ने गाजियाबाद यूपी में FIR दर्ज कराई। BJP नेत्री का आरोप है कि जुबैर ने यति नरसिंहानंद गिरी की वीडियो काट–छांटकर पोस्ट की। जिससे भड़के मुस्लिमों ने डासना देवी मंदिर पर हमला किया,
जिन सोशल मीडिया हैंडल ने हमारे पीछे जिहादी भीड़ छोड़ दी है उन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कार्यवाही होनी चाहिए-उदिता त्यागी
अगर आज हम लोग जिंदा खड़े हैं तो कहीं ना कहीं पुलिस किए कारण ही खड़े हैं वरना उन लोगों ने तो हमला कर हमें मार ही दिया होता-उदिता त्यागी
आज हम पुलिस से पूछने आए हैं जब महाराज जी पुलिस के साथ निकले थे तो महाराज जी कहां है पुलिस हमें बात नहीं रही है महाराज जी के विषय में की इस समय महाराज जी कहां पर हैं अगर हमें एक-दो दिन में महाराज जी के विषय में नहीं बताया गया तो हम 13 अक्टूबर को महापंचायत करेंगे-उदिता त्यागी
https://www.instagram.com/reel/DA1QlfYMgRv/?igsh=YW9lNXVsNjJraTN6
" "" "" "" "" "