यति नृसिंहनन्द पर रासुका की मांग को लेकर सपा ने दिया जिलाधिकारी को ज्ञापन

माहौल खराब करने की साजिश रचने वालो पर हो कड़ी कार्यवाही- राकेश शर्मा

मुजफ्फरनगर
समाजवादी पार्टी ने डासना गाजियाबाद के यति नृसिंहनन्द द्वारा मुस्लिमो के पैगम्बर साहब के विरुद्ध आपत्तिजनक बयान के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राकेश शर्मा के नेतृत्व में जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को ज्ञापन दिया गया।
जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर को ज्ञापन देते हुए समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय सचिव राकेश शर्मा ने कहा कि यूपी में लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी से करारी हार के बाद भाजपा बौखलाकर नफरत को बढ़ावा दे रही है। इसी कड़ी में यति नृसिंहनन्द द्वारा फिर से मुस्लिमो व उनके पैगम्बर के विरुद्ध आपत्तिजनक बयान से माहौल खराब करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने यति नृसिंहनन्द पर रासुका की कार्यवाही की मांग की।
समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी,समाजवादी पार्टी जिला महासचिव चौधरी विकिल गोल्डी अहलावत वरिष्ठ सपा नेता सरदार देवेंद्र सिंह खालसा ने कहा कि यति नृसिंहनन्द को पूर्व में हेट स्पीच अपराधों में सुप्रीम कोर्ट द्वारा आईन्दा हेट स्पीच न देने की शर्त पर जमानत दी गयी थी लेकिन यह व्यक्ति सुप्रीम कोर्ट की जमानत शर्तो का भी उल्लंघन कर प्रदेश की कानून व्यवस्था का उपहास उड़ा रहा है। उन्होंने यति नृसिंहनन्द पर यूएपीए व रासुका में निरुद्ध करने की मांग की।
ज्ञापन देने में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष सतेंद्र सैनी, समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी, वरिष्ठ सपा नेता विनय पाल प्रमुख,जिला उपाध्यक्ष सुरेशपाल सिंह प्रजापति,समाजवादी युवजन सभा जिलाध्यक्ष कपिल मलिक,पुरकाजी विधानसभा अध्यक्ष सत्यवीर त्यागी,सपा नेता रमेशचंद शर्मा, समाजवादी महिला सभा महानगर अध्यक्ष हेमानी सिंह,रामपाल सिंह पाल,जोनी अरोरा, दुर्गेश पाल,अनुराग पाल,अक्षय शर्मा,रजत शर्मा सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *