मुज़फ्फरनगर,नगर पालिका परिषद अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप व अधिशासी अधिकारी डॉक्टर प्रज्ञा सिंह के निर्देशानुसार आज स्वच्छता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के अन्तर्गत नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अतुल कुमार के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन और समस्त ओवर ब्रिज पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया जिसमे नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर के अधिकारी,कर्मचारियों ने जनभागीदारी के साथ श्रमदान किया साथ ही साथ वार्डो में सभासद व सफ़ाई नायकों की उपस्तिथि में स्वच्छता शपथ दिलाए जाने के पश्चात सफाई कार्य कराया गया,
मौके पर नगर पालिका से कुमारी पलक्षा मैनवाल,सफ़ाई निरीक्षक व स्वच्छ भारत मिशन से सरदार बलजीत सिंह द्वारा भगत सिंह रोड पर स्थित तुलसी पार्क में व्यापारी मंडल के सदस्यों को स्वच्छता शपथ दिलाई गई एवं तहसील मार्किट में भ्रमण कर दुकानों पर पॉलीथिन का प्रयोग न करने एवं डस्टबिन का प्रयोग किए जाने हेतू जागरूक किया गया साथ ही साथ तहसील मार्किट को प्लास्टिक फ्री मार्किट बनाए जाने हेतु व्यापारी मण्डल के सदस्यों से निवेदन किया जिसमें उनके द्वारा सहमति प्रदान करते हुए अपना पूर्ण सहयोग देने का अश्वासन दिया। साथ ही श्री नरेश शिवालिया कर अधीक्षक जी के नेतृत्व में शिव चौक से शामली स्टैंड तक प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध और अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान चलाया गया जिसके अन्तर्गत 1.5 किलोग्राम प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त कर 6500 रूपये का जुर्माना वसूल किया गया एवं अवैध अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों से 3000 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। वार्डो में अपने मोहल्ले और शहर को स्वच्छ बनाए जाने हेतू डोर टू डोर भ्रमण कर जागरूकता अभियान चलाया गया।
उपरोक्त अभियान में योगेश कुमार मुख्य सफाई निरीक्षक, कुमारी पलक्षा मैनवाल सफ़ाई निरीक्षक, विजय कुमार राजस्व निरीक्षक, आकाश दीप लिपिक स्वच्छ भारत मिशन,मनीष, विकास शर्मा, शोभित बी.सी. दीपक सैनी, आई. टी. सी. सुनहरा कल उपस्थित रहे।