मुजफ्फरनगर,बुढाना पुलिस द्वारा लव जिहाद का आरोपी आदिल उर्फ आयुष गुर्जर पुत्र साकिर हुसैन को किया गिरफ्तार, आदिल ने एक हिंदू लड़की को अपना धर्म छुपा कर प्रेम प्रसंग के बाद शादी की कुछ दिनों बाद उसने हिंदू लड़की का धर्म परिवर्तन कराया और लड़की की बिना मर्जी के गर्भपात भी कराया, फिलहाल आदिल को पुलिस के द्वारा निम्नलिखित मु0अ0स0 388/24 धारा-69/64/123/89/115(2)/351(3) बीएनएस व 3/5(1) धर्म परिवर्तन अधिनियम धाराओं में जेल भेजा जा रहा है बता दे दो दिन पूर्व एक लड़की ने मुजफ्फरनगर में मुकदमा दर्ज करा था और बताया कि किस तरह मेरे साथ आदिल ने अपना नाम धर्म छुपा कर शादी की ओर फिर उसका उत्पीड़न किया,अभी इस मामले 2 आरोपी फरार है जिनकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस ने टीम गठित की है।।