श्री दिगम्बर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र वहलना में दशलक्षण पर्व के चौथे दिन उत्तम शौच धर्म की पूजा की गई
मुजफ्फरनगर में भाद्रमाह शुक्ल अष्टमी के दिन दिगंबर जैन समाज ने दशलक्षण पर्व के चौथे दिन बुधवार को श्री दिगम्बर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र वहलना के साथ शहर के सभी जैन मंदिरों में उत्तम शौच मनाते हुए पूजा अर्चना की गई। जैन धर्म में उत्तम शौच धर्म का अर्थ शुद्ध मन से जितना मिला है उसी में खुश रहो, परमात्मा का हमेशा शुक्रिया मानो और अपनी आत्मा को शुद्ध बनाकर ही परम आनंद मोक्ष को प्राप्त करना मुमकिन है ये बताया गया है।
इन दस दिनों में जैन समाज के स्त्री पुरुष व बच्चे एकासना करते है। व्रत करते है, जैन धर्म में बताए गए नियमो का पालन करते है एवम अपनी आत्मा को शुद्ध करते है।शहर के प्रेमपुरी, जैन नगर, अबूपुरा, पारसनाथ,मुनीम कॉलोनी, जैन मिलन विहार, चौड़ी गली, महावीर चौक, सुरेंद्र नगर, अंबा विहार, रेनबो विहार सहित सभी जैन मंदिरों में जैन श्रद्धालुओ ने सिद्ध भगवान , देव शास्त्र गुरु, पंच परमेष्ठि,नवदेवता पूजा, चौबीसी पूजन, मूलनायक तीर्थंकर पूजन, पुष्पदंत भगवान पूजन ( मोक्ष कल्याणक),निर्वाण कांड, सोलह कारण पूजन, पंचमेरू पूजन, दशलक्षण पूजन, स्वंयभू स्त्रोत का पाठ किया।
श्री दिगम्बर जैन मंदिर अतिशय क्षेत्र वहलना में रोहित जैन (अप्पू ),विप्लव जैन, वैभव जैन, आशीष जैन, चंद्र जैन, विपिन जैन, अभिषेक जैन, मनीष जैन, विजय जैन, अमन जैन, अमित जैन, शशांक जैन, अभिनव जैन, सुबोध जैन, आशीष जैन (सी. ए.) के साथ काफी संख्या में भक्त मौजूद रहे।
आगामी 2 अक्टूबर को वार्षिक उत्सव, मेला व रथयात्रा महोत्सव वहलना में बड़ी धूम धाम के साथ मनाया जायेगा। जिसकी तैयारी जोरों पर चल रही है।
" "" "" "" "" "