जेल में हुई कहासुनी का बदला लेने को की गई थी सागर की हत्या, 3 अरेस्ट
थाना खतौली पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग का सफल अनावरण करते हुए 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, आलाकत्ल तमंचा मय कारतूस बरामद।
5 दिन पूर्व मुज़फ्फरनगर में हुई सागर अहलावत की हत्या के मामले में 3 बदमाश गिरफ्तार किए गए है। पुलिस ने मोहित पुत्र ओमकार गुर्जर निवासी ग्राम पिपलहेडा, गौरव सिरोही पुत्र रामकुमार कंकरखेडा, मेरठ तथा सचिन पुत्र स्व0 बिजेन्द्र निवासी तीर्थ कालौनी थाना खतौली को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ का विवरण-
सीओ खतौली राम आशीष यादव
प्रारंभिक पूछताछ में अभियुक्त गौरव सिरोही के द्वारा बताया गया कि जेल में मेरी सागर अहलावत से कहासुनी हो गयी थी जिस कारण जेल से रिहा होने के बाद मैने अपने साथी मोहित उपरोक्त के साथ मिलकर दिनांक 29.08.2024 को सागर अहलावत की गोली मारकर हत्या कर दी तथा शव को सचिन व मोहित उपरोक्त ने मिलकर नाले में डाल दिया था।
" "" "" "" "" "