उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल मुजफ्फरनगर जनपद में व्यापारियों का शोषण नहीं करेगा बर्दाश्त- अरुण प्रताप सिंह
मुजफ्फरनगर, रविवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल का एक प्रतिनिधिमंडल जानसठ रोड स्थित व्यापारी विजय प्रताप की प्रतिष्ठान पर पहुंचा l
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने व्यापारी विजय प्रताप को हौसला दिया की किसी भी प्रकार की अराजक तत्वों या किसी भी तरह की यूनियन के लोगों से घबराने की जरुरत नहीं है यदि कोई अराजक तत्व व्यापारी को धमकाने की या किसी भी प्रकार से शोषण करने का प्रयास करेगा तो उसको मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा l
जिला अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने बताया कि धमकाने वाले यूनियन के लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है l यदि आगे भी किसी व्यापारी को धमकाने का प्रयास किया जाएगा तो उसको भी जेल भिजवाने का कार्य किया जाएगा l
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष विकास अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष अमित गोयल, मनोज पाटिल, पवन मित्तल, रण सिंह चोहान, सतीश कोशिक आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे l