बिजनौर में 28 अगस्त की सृबह हुई हरिद्वार के कार ड्राइवर रईस क़ी हत्या के मामले में उसकी पत्नी दिलशाना, उसके प्रेमी जावेद व दोस्त अब्दुल वाहिद एवं आकाश सैनी को अरेस्ट किया है। दिलशाना और जावेद शादी करना चाहते थे, रईस तलाक को तैयार नहीं था। वह पत्नी को पीटता भी रहता था। ऐसे में जावेद ने एक लाख ₹ में हत्या क़ी सुपारी वाहिद और आकाश को दी। झांसे में लेकर यह लोग कार बुक करके उसे बिजनौर लाये। खेत में ले जाकर उसकी गर्दन काट दी। अब चारो क़ातिल पकडे गए।
उत्तराखंड जनपद के हरिद्वार के सुल्तानपुर आदमपुर लक्सर निवासी रईस की हत्या उसकी ही पत्नी दिलशाना ने प्रेमी जावेद अली के साथ मिलकर सुपारी देकर कराई। सीओ देश दीपक सिंह थाना प्रभारी संजय कुमार तोमर ने घटना के 24 घंटे बाद सनसनी खेज हत्याकांड का खुलासा किया।
रईस का 20 साल पहले दिलशाना से विवाह हुआ था। निकाह के एक वर्ष बाद से ही जावेद अली जिसका रईस के घर आना जाना था, पत्नी दिलशाना के साथ उसका प्रेम प्रसंग शुरू हो गया।
" "" "" "" "" "