आशिकी के फेर में बीवी बन गई जल्लाद, प्रेमी संग मिलकर शौहर का क़त्ल किया… 5 साल के बेटे ने खोल दिया क़त्ल का राज

हापुड़ के इमरान क़ी घर के अंदर ही बेरहमी से पीटकर हुई हत्या का खुलासा हो गया है। क़ातिल कोई और नहीं बल्कि उसकी बीवी रुखसाना और उसका आशिक समीर निकला। 5 साल का मासूम बेटा उस समय जाग रहा था। पुलिस ने बच्चे से पूछताछ क़ी तो उसमे बता दिया क़ी उस रात मम्मी और पड़ोस वाले समीर अंकल पापा को पीट रहे थे। मम्मी तो पापा के पेट पर बैठी थी। बयान के बाद दोनों क़ातिल अरेस्ट हुए तो केस खुल गया। रुखसाना और समीर जेल गए

दरअसल, 27 अगस्त को हापुड़ के छपरौली के रहने वाले इमरान की लाश बरामद हुई थी। उसकी बीवी रुखसार ने दावा किया था कि इमरान की मौत सीने में तेज दर्द होने के कारण हुई है। हालाँकि, उसकी थ्योरी पर आसपास के लोगों को शक हुआ था। उन्होंने पुलिस से इस मामले में दूसरे एंगल से जाँच करने को कहा था। पुलिस ने इसके बाद मृतक का पोस्टमार्टम करवाया था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इमरान की दो पसलियाँ टूटी हुई मिली थीं और उसकी मौत गला घोंटने के कारण बताई गई थी। पुलिस घटनास्थल पर जाकर सबूत इकट्ठा किए थे। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में इमरान की पत्नी के अलावा अकेले गवाह उसके 5 वर्षीय बेटे विहान से पूछताछ चालू की।

चार साल से दोनों के बीच चल रहा था प्रेम प्रसंग
थाना प्रभारी ने बताया कि इमरान का निकाह मेरठ की रहने वाली रुखसार के साथ हुआ था। निकाह के बाद दोनों के तीन बच्चे हुए। आरोपी समीर का इमरान के घर आना जाना था। इसी दौरान उसके करीब चार साल पहले रुखसार से अवैध संबंध हो गए और दोनों छिप छिपकर मिलते रहे। हालांकि इन दोनों के संबंधों की जानकारी गांव वालों के साथ इमरान को भी हो गई थी। इमरान इसका विरोध करता था, जिसके कारण आए दिन दोनों का विवाद भी होता था।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *