श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर पुलिस लाइन रतूड़ा में आयोजित हुए रंगारंग कार्यक्रम

हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन रतूड़ा जनपद रुद्रप्रयाग में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुए।
इस अवसर पर मुख्य विधायक रुद्रप्रयाग विधानसभा  भरत चौधरी, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी  महावीर सिंह पंवार, पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे, मुख्य विकास अधिकारी  जी0एस0 थाती, उपजिलाधिकारी रुद्रप्रयाग  आशीष घिल्डियाल, पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग  प्रबोध कुमार घिल्डियाल द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।   

इस अवसर पर जनपद पुलिस लाइन, फायर सर्विस, जनपदीय थानों की प्रस्तुति के साथ ही राजकीय इंटर कॉलेज रुद्रप्रयाग, अनूप नेगी मेमोरियल पब्लिक स्कूल, डायट रतूड़ा तथा पुलिस परिवार के बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियों से उपस्थित सभी दर्शकों का मन मोहा गया। नन्हे मुन्ने बालक बालिकाएं जो कि राधा एवं कृष्ण बने हुए थे, इस सम्पूर्ण कार्यक्रम में आकर्षण का केन्द्र बने रहे। इस अवसर पर जनपदीय पुलिस लाइन, फायर सर्विस व सभी थानों की झांकियां भी प्रदर्शित की गयी थी। आयोजित हुए कार्यक्रमों तथा झांकियों के मूल्यांकन हेतु उपस्थित अधिकारीगणों को निर्णायक मण्डल की भूमिका दी गयी थी, जिनके द्वारा दिये गये निर्णय के आधार पर आयोजित हुए कार्यक्रमों एवं झांकियों के विजेताओं को पारितोषिक वितरित किये गये साथ ही सभी प्रतिभागियों को भी पारितोषिक दिये गये।
कार्यक्रम का संचालन श्री किशन सिंह रावत, सेवायोजन विभाग रुद्रप्रयाग एवं श्रीमती अंशु मुख्य आरक्षी पुलिस संचार, रुद्रप्रयाग द्वारा किया गया।

अन्त में पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग सहित उपस्थित महानुभावों द्वारा श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर रात्रि समयानुसार पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण कराया गया तथा आयोजित हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी महानुभावों, पुलिस परिवारों व स्थानीय जनता का आभार प्रकट किया गया।
इस अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग, थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी, शाखा एवं इकाई प्रभारी सहित पुलिस परिवार की महिलायें, बच्चों सहित स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *