अब भी लगातार रेस्क्यू कार्य है जारी…
रुद्रप्रयाग,आज दिनभर में हैलीकॉप्टर से 737 यात्रियों का हुआ रेस्क्यू
अब तक 2670 यात्री रेस्क्यू टीमों के सहयोग से पैदल पहुंचे हैं सोनप्रयाग तक यह संख्या और बढ़ेगी
देर सांयकाल के बाद पहुंच रहे यात्रियों को सोनप्रयाग मे सुरक्षित स्थानों पर ठहराया जा रहा
पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी रेस्क्यू अभियान की स्वयं कर रही मॉनीटरिंग
अबोध बच्चों को लेकर गये परिजन सुरक्षित वापस पहुंचकर कर रहे हैं आभार प्रकट
एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ, जिला पुलिस व प्रशासन की टीमें निःस्वार्थ भाव से कर रही हैं श्रद्धालुओं की मदद।
" "" "" "" "" "