पुलिस और हरियाणा एसटीएफ का साझा ऑपरेशन
अनुज त्यागी
बर्गर किंग हत्याकांड में शामिल तीनों बदमाश ढेर
हरियाणा के सोनीपत में हिमांशु भाऊ गैंग और पुलिस के बीच मुठभेड़, तीन कुख्यात शार्प शूटर हुए ढेर
हरियाणा में सोनीपत जिले के खरखौदा गांव के दिल्ली छिन्नौली रोड पर भाऊ गैंग के शूटरों के सामने पुलिस पुलिस काल बनकर आ गई। इस मुठभेड़ में तीन शूटरों को पुलिस ने मार गिराया। तीनों भाऊ गिरोह के नामी शूटर थे। इन पर लाखों रुपए का इनाम, जो कई वारदातों में शामिल रहे थे।
सोनीपत के खरखौदा गांव में छीनोली रोड पर ये एनकाउंटर हुआ. मुठभेड़ में हरियाणा पुलिस के लिए सिरदर्द बने शूटर आशीष उर्फ लालू, सन्नी खरड़ और विक्की रिढाना मारे गये.
पुलिस लगातार इनकी तलाश में जुटी हुई थी. हिसार समेत हरियाणा के कई जिलों में फिरौती और हत्या की वारदात सामने आ रही थी. इन वारदातों में इन शूटरों का नाम भी सामने आ रहा था. पुलिस ने इन्हें पकड़ने के लिए कई लाख का इनाम भी घोषित किया था. आखिरकार उन्हें पकड़ने गई टीम के साथ बदमाशों की मुठभेड़ हो गई जिसमें तीन शूटर मारे गये.
" "" "" "" "" "