अमेठी,सोमवार 9 जुलाई:पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा,सीवान से दिल्ली जा रही बस हुई हादसे का शिकार
भीषण सड़क हादसे में 5 की मौत 12 घायल
बताया जा बस और ट्रक की टक्कर के बाद के बाद हुआ भीषण सड़क हादसा
पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को एंबुलेंस से पहुंचाया, अस्पताल 2 की हालत नाज़ुक ज़िला अस्पताल रेफर
सीएचसी बाजार शुकुल पहुंचे एसपी ने घायलों का जाना हाल
बीती रात 3:00 बजे की बताई जा रही है घटना
सभी पांच शवो को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाए
https://x.com/amethipolice/status/1810453690224193896?s=19
बाजार सुकून थाना क्षेत्र स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के किलोमीटर नंबर 68.8 का मामला।
हादसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने दुख व्यक्त किया है। अमेठी जिला प्रशासन को रेस्क्यू ऑपरेशन और घायलों को बेहतर इलाज कराने के निर्देश दिए हैं।
" "" "" "" "" "