मुज़फ्फरनगर,आज विश्व हिन्दू परिषद लक्ष्मीनगर का अभ्यास वर्ग सरस्वती शिशु विद्या मंदिर केशव पुरी लक्ष्मीनगर में संपन्न हुआ। बैठक का शुभारंभ प्रांत सह मंत्री जितेन्द्र चौधरी, प्रांत सत्संग प्रमुख सुधीर त्यागी जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, प्रांत कार्यकारणी सदस्य राधेश्याम ने दीप प्रज्वलित कर किया। वर्ग में जितेन्द्र सुधीर डॉक्टर श्री चंद्र मोहन प्रांत वेद विद्यालय प्रमुख, ललित माहेश्वरी प्रांत सह गौ रक्षा प्रमुख ने कार्यकर्ताओं को दायित्व बोध कराया, वर्ग में गत वर्ष के कार्यक्रमों की भी समीक्षा की गई तथा आगामी योजनाएं बनाई गई ।बैठक में संगठन विस्तार के लिए श्रीमान अजय कूटेसरा को सह विभाग विशेष संपर्क प्रमुख, भूपेंद्र को जिला विशेष संपर्क प्रमुख ,सतीश कौशिक को सह जिला सत्संग प्रमुख, नितिन तायल को जिला सामाजिक समरसता प्रमुख, संजय शर्मा को सह जिला विशेष संपर्क प्रमुख ,सोमित घटायन जी को जिला बलो पासना प्रमुख और रजत शर्मा को जिला प्रचार प्रमुख और तरुण जी को जिला साप्ताहिक मिलन प्रमुख बनाया गया। बैठक में अनेक कार्यकर्ताओं को प्रखंड के जिम्मेदारी भी दी गई। वर्ग मे मोहित बंसल रविंद्र जसवीर मुकेश मनोज नव दीप शिव प्रताप शुभम अरुण संजीव सोम अक्षित कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
" "" "" "" "" "