“आओ पेड़ लगाए हम”पौधरोपण संकल्प यात्रा
मुज़फ्फरनगर, रविवार 30 जून:एक पेड़ मां के नाम पौधरोपण अभियान भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहा है जो आगामी 6 जुलाई तक चलेगा इसी क्रम में आज मीरापुर विधानसभा में सैकड़ो वृक्ष लगाए गए एवं वृक्षारोपण हेतु संकल्प यात्रा मीरापुर विधानसभा में निकाली गई, भाजपा नेता अमित राठी’यात्रा संयोजक’ ने कहा भारत वर्ष मे भीषण गर्मी होने के कारण हमने संकल्प लिया है कि मीरापुर विधानसभा क्षेत्र मे घर घर पौधरोपण करना है,हमारा संकल्प 51000 वृक्षो के लक्ष्य का है । पौधरोपण संकल्प यात्रा का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान व शुकदेव आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी ओमानंद महाराज जी , जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीरपाल निर्वाल ,गोपाल दास महाराज जी के द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया इस अवसर पर समस्त प्रधानगण व पार्टी पदाधिकारी और सम्मानित क्षेत्रवासी मौजूद रहे!!
" "" "" "" "" "