हरिद्वार, सोमवार 10 जून,नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने और उत्तराखंड से अजय टम्टा को केंद्रीय मंत्री बनने हर्ष व्यक्त करते हुए रुड़की में भाजपा कार्यकर्ताओ ने हलुआ प्रसाद वितरण कर नई सरकार को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं है।
भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ प्रदीप त्यागी ने कहा कि देश में पहली बार कोई गैर कांग्रेसी नेता लगातर तीसरी बार प्रधानमंत्री बना है जो मोदी जी की लोकप्रियता और विश्वव्यापी व्यक्तित्व का ही परिणाम है। उन्होने कहा कि अल्मोड़ा से सांसद अजय टम्टा को केंद्रीय मंत्री बनाकर भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व ने उत्तराखंड के साथ साथ दलित समाज को सम्मान दिया है।
नई सरकार को बधाई देने वालो में शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ प्रदीप त्यागी, विधायक प्रदीप बत्रा, पूर्व विधायक सुरेश जैन, मंडल अध्यक्ष संजय त्यागी, आदेश सैनी, सावित्री मंगला,प्रदेश सहसंयोजक त्रिलोचन सेमवाल, डा मधु त्यागी, संजय त्यागी, शशिकला सत्याल,डा नवीन भट्ट, नन्दन अल्मिया, राजेंद्र चौहान, डा अनिल शर्मा, सुषमा बालियान, अशोक आर्य, मनोज सैनी, विरेंद्र प्रभू, जितेंद्र पुंडीर, सीमा तिवारी, प्रजापति नौटियाल, चंद्रपाल परमार, शूरवीर सिंह नेगी,धर्मपाल सिंह, गोविंदसिंह रावत, विरेंद्र मुंडेपी, श्रष्टि आहूजा, मनोरमा नैनवाल, चन्दन सिंह बिष्ट, विनीत चौहान, अमित नारंग, रामप्रकाश गुप्ता, गंगा सिंह महर, जागृति भण्डारी, हितेश शाह,जयप्रकाश, ब्रजेश शर्मा,यशपाल शर्मा, सुरेंद्र डंगवाल, अशोक सिंह, ब्रजेश शर्मा, भुवनचंद्र जोशी, वासुदेवी ओली, अखिलेश धोनी,विनोद पांडे, जयवीरसिंह रावत, दिलीप कठैत, दीपक गौड़, बीना मित्तल व मधसुमन पंत आन्नदमणि सेमवाल, सर्वजीत सिंह माटा आदि पदाधिकारियोंने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि मोदी जी के नेतृत्व में यह नई सरकार देश एवम देशवासियों के लिए शुभ फलदायक सिद्ध होगी।
अनुज त्यागी,8171660000
" "" "" "" "" "