मुज़फ्फरनगर: व्यापारियों के द्वारा कल रात प्रकाश चौक मार्किट में दिल्ली पुलिस के कुछ अधिकारियों ने नाजायज एक व्यापारी को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया जिस पर आज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर प्रभारी अंशुमान अग्रवाल मोके पर पहुचे साथ मे नगर महामंत्री नीरज बंसल नगर उपाध्यक्ष अमजद सैफी नगर युवा अध्यक्ष पुनीत सिंघल पहुँचे
व्यापारी नेताओं के पहुचने पर सभी व्यापारियों में उत्साह देखने को मिला एवम प्रकाश चौक व्यापार मंडल ने संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय मित्तल का व्यापारी को बचाने के लिए धन्यवाद भी प्रकट किया
अंशुमान अग्रवाल ने बताया कि कल दिल्ली पुलिस के कुछ अधिकारी प्रकाश मार्केट में पहुंचे जहां उन्होंने अग्रवाल कंप्यूटर पर व्यापारी संजय बंसल के साथ यह आरोप लगाया कि आपने लैपटॉप में विंडो क्यों डाली इस पर आपके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी, पुलिस अपने साथ चोर को भी लेकर आई थी जिसे दिल्ली से लैपटॉप चोरी कर मुजफ्फरनगर में प्रकाश मार्केट अगरवाल कंप्यूटर पहुंच लैपटॉप को अपना बता विंडो डालने का अनुरोध किया जिस पर व्यापारी ने सरल स्वभाव विंडो डाल दी इस प्रकार व्यापारी ने कोई भी अपराध नहीं किया पुलिस व्यापारी को घंटे तक प्रताड़ित करती रही प्रकाश मार्केट इकाई के व्यापारियों ने एकत्रित होकर साथ में संयुक्त व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय मित्तल आदि ने मामले का संज्ञान लिया और दिल्ली पुलिस को चेताया कि किसी भी व्यापारी के साथ उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा एवं विंडो डालना कोई अपराध नही है यह कहकर मामले का निस्तारण किया व्यापारी कुशल अपने प्रतिष्ठान को लौटे!!
" "" "" "" "" "