सुनीता बालियान ने किया द्वारिकापुरी में किया जनसंपर्क
सुनीता बालियान के साथ क्षेत्र की काफी संख्या में महिला मौजूद, पूर्व सभासद विवेक गर्ग ने कराया जनसंपर्क
मुजफ्फरनगर।वरुण शर्मा
भाजपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान के लिए द्वारिकापुरी में किया जनसंपर्क,
गले में हरा पटका और सिर पर लाल पगड़ी में नजर आई सुनीता बालियान
नई मंडी क्षेत्र के द्वारकापुरी क्षेत्र में डॉ. सुनीता बालियान ने जनसंपर्क किया। नई मंडी क्षेत्र द्वारिका पूरी क्षेत्र में नगर पालिका मुज़फ्फरनगर चैयरमेन मीनाक्षी स्वरूप भी सुनीता बालियान के साथ मौजूद रही। उन्होंने लोगों से रालोद भाजपा गठबंधन के प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान के लिए वोट मांगी। इसी के साथ मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर किए गए विकास कार्यों को भी गिनाया। पानीपत खटीमा मार्ग और काऊ सेंचुरी से लेकर तमाम तरह के कार्यों को गिनाते हुए लोगों से अधिक से अधिक डॉक्टर संजीव पालन के पक्ष में मतदान करने की अपील की।
महिला मतदाताओं को साधने के लिए डॉ. सुनीता बालियान ने सुरक्षा व्यवस्था और सशक्तिकरण के मुद्दे पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि इससे पहले की सरकारों में महिलाएं और बच्चियां 2 किलोमीटर दूर तक भी अकेले जाने से डरती थी, लेकिन आज वह पूरे प्रदेश में कहीं भी अकेले घूम सकती है। इस दौरान उन्हें द्वारकापुरी क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोगों ने समर्थन दिया और उनका फूल मालाओं से स्वागत भी किया। सुनीता बालियान ने डोर टू डोर जाकर आगमी 19 अप्रैल को भाजपा के निशान कमल के फूल पर डॉ संजीव बालियान को भारी संख्या में वोट दे जिताने की अपील भी क्षेत्र वासियो से की इस मौके पर पूर्व सभासद विवेक गर्ग की टीम व क्षेत्र के गण मान्य महिला पुरुष शामिल रहे।।
" "" "" "" "" "