भाजपा सरकार के खिलाफ जनता में भारी नाराजगी -अखिलेश यादव

400 पार नही 400 सीटो पर हारने जा रही भाजपा-अखिलेश यादव

मुज़फ्फरनगर/मीरापुर में बिजनौर प्रत्याशी दीपक सैनी के लिए जनसभा में वोट की अपील कर गए अखिलेश यादव

बिजनौर लोकसभा से समाजवादी पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी दीपक सैनी के समर्थन मे लोकसभा बिजनौर क्षेत्र के मीरपुर में पूर्व सांसद कादिर राणा की अध्यक्षता व सपा जिला अध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट के संचालन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर तीखे हमले किये।

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा की भाजपा सरकार के प्रति किसानों नौजवानों मजदूर की अपेक्षा बढ़ती महंगाई बेरोजगारी का संकट नौकरी के नाम पर पेपर लीक की साजिश से हर तबके में भारी नाराजगी है। पेपर लीक युवाओं को नौकरी न देने की बड़ी साजिश है उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा की भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जनता लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने जा रही है। उन्होंने कहा की भाजपा 400 पार नहीं बल्कि 400 सीटों पर चुनाव हारने जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बोले की अगर भाजपा 400 सीटों पर चुनाव में आगे होती तो उसमें इतनी बौखलाहट क्यों है सीबीआई ईडी का इतना बड़ा दुरुपयोग करके तथा विपक्षी नेताओं को फर्जी मुकदमो में जेल भेज कर भाजपा अपनी बौखलाहट साफ दिख रही है उन्होंने अरविंद केजरीवाल व हेमंत सोरेन सहित अनेक नेताओं की गिरफ्तारी उत्पीड़न को सत्ता का दुरुपयोग व भाजपा की हार की बौखलाहट बताया। उन्होंने पुलिस पर बोलते हुए कहा की सेना की नॉकरी को 3 साल की नॉकरी में बदलने वाली भाजपा सरकार सत्ता में आने पर पुलिस की नॉकरी को भी 4 साल की नॉकरी में बदल सकती है। उन्होंने इलेक्ट्रोल बांड पर बोलते हुए कहा की भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार की नई इबारत लिख दी है जो कंपनियां घाटे में दिख रही हैं घोटालों में लिप्त वह भी भाजपा को चंदा देने में आगे क्यों है? उन्होंने कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कम्पनी से भी चंदा लेने पर तंज कसते हुए कहा की वैक्सीन इसलिए ही लगवाई गई। उन्होंने स्पष्ट किया कि भाजपा इस बार सत्ता में आई तो संविधान व आरक्षण पर हमला करेगी उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि जिनको हमने आगे बढ़ाया वह अढ़ाई चाल भी नहीं चल सके शायद बड़े पैकेज के लालच में धोखा दे गए उन्होंने कैराना, मुजफ्फरनगर,बागपत लोकसभा सहित अनेक सीटो पर बड़ी जीत की उम्मीद जताते हुए इंडिया गठबंधन बिजनौर लोकसभा प्रत्याशी दीपक सैनी को भी बड़ी जीत का प्रत्याशी बताते हुए भारी मतों से चुनाव जिताने की मौजूद भारी जनता से अपील की।
मंच पर मौजूद पूर्व सांसद कादिर राणा सपा विधायक नूरपुर राम अवतार सैनी इंडिया गठबंधन प्रत्याशी बिजनौर दीपक सैनी सपा विधायक आशु मलिक अतुल प्रधान समाजवादी युवजन सभा राष्ट्रीय अध्यक्ष मौ० फ़हद पूर्व प्रत्याशी मीरापुर हाजी लियाकत अली मेहराजुद्दीन सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट समाजवादी पार्टी स्टार प्रचारक सपा नेता विनय पाल पूर्व जिलाध्यक्ष श्यामलाल बच्ची सैनी पूर्व जिला अध्यक्ष सत्येंद्र सैनी सपा प्रदेश सचिव ब्रजराज सैनी सपा नेता अली अब्बास काजमी सपा विधानसभा अध्यक्ष मीरापुर सादिक चौहान सपा विधानसभा अध्यक्ष पुरकाजी सत्यवीर त्यागी सपा नेता साजिद हसन दर्शन पाल सपा नेता विनोद तेजियांन सपा नेत्री दीप्ति पाल डॉ नरेंद्र सैनी सतीश गुर्जर रमेश प्रजापति सहित अनेक नेताओं ने जनसभा को संबोधित किया।
इससे पूर्व सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जनसभा स्थल हेलीपैड पर पहुंचने पर उनका पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन अजीम अली जैदी पूर्व चेयरमेन जहीर कुरैशी सपा नेता राजकुमार यादव सपा नेता शमशेर मलिक अब्दुल्ला कुरेशी पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती, पूर्व प्रधान महेंद्र सैनी टीटू पाल रमन, सचिन पाल राशिद मलिक चौधरी अजय कुमार अली शेर अंसारी हुसैन राणा इमरान तावली हारुण खान तनु कुरैशी वसीम राणा नदीम राणा मुखिया नदीम मलिक सुशील शर्मा नावेद रंगरेज सहित अनेक सपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात करते हुए उनका स्वागत किया।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *