विरोध में भड़का बजरंग दल, मंदिर में गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक के लगाए गए पोस्टर
प्रशांत त्यागी, देवबंद।
सहारनपुर से सपा कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी इमरान मसूद द्वारा देवबंद स्थित सिद्ध पीठ मां त्रिपुर बाला सुंदरी देवी के दर्शन करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मुस्लिम व्यक्ति द्वारा मंदिर में दर्शन किए जाने से नाराज बजरंग दल ने इसे हिंदू समाज का अपमान बताते हुए मंदिर परिसर में गैर हिंदू लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। बजरंग दल का आरोप है जिन लोगों ने सपा के शासन में गांव-गांव मंदिर तुड़वाकर मस्जिद बनाने के काम किया, जो लोग भारत माता को डायन कहते है, ऐसे लोगों को हिंदुओं के धार्मिक स्थल में घुसने की इजाजत नहीं है।
इसके बाद बायकदा बजरंग दल द्वारा मंदिर परिसर के आसपास पर्चे चस्पा करते हुए गैर हिंदू लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दिया है। जिसके चलते पूरे मामले ने बड़े विवाद का रूप ले लिया है। वहीं इस मामले में मंदिर कमेटी की ओर से अभी कोई बयान नहीं आया है।
बताया जाता है कि इमरान मसूद द्वारा मंदिर में पहुंचकर माता के दर्शन करने का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही हिंदू संगठन जहां पूरे घटनाक्रम से नाराज है तो वहीं इमरान मसूद फिर से एक बड़े विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। हिंदू संगठनों के नेताओं का कहना है कि चुनाव के समय ही इमरान मसूद को मंदिर याद क्यों आता है, मंदिर एक धार्मिक स्थान है जिसकी पवित्रता बनाए रखना लोगों का कर्तव्य है और जिम्मेदारी है। उधर, इस उपजे विवाद के बाद खुफिया एजेंसी भी सतर्क हो गई है, गौरतलब हो चैत्र नवरात्रों में सिद्ध पीठ इस मंदिर में लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं।
प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "