मुजफ्फरनगर(सतनाम सिंह हंसपाल)

श्री ईशर दरबार गुरुद्वारा साहिब मे विधायक पंकज मलिक ने अपनी पत्नी पायल मलिक एवं बहन प्रेरणा मान जी के साथ मत्था टेक लिया गुरु साहिब एवं संगतो का लिया आशीर्वाद…और अपने पिता श्री हरेंद्र मलिक जी जो इस बार लोकसभा क्षेत्र मुज़फ्फरनगर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी है उनकी जीत के लिये गुरु साहब के चरणों मे नतमस्तक होकर अरदास (प्रार्थना)की!

इस मौके पर गुरुद्वारा ईशर दरबार के मुखी संत नारायण सिँह जी ने गुरु घर का सर्वोच्च सम्मान सरोपा विधायक पंकज मलिक जी एवं उनकी पत्नी पायल मलिक एवं बहन प्रेरणा मान को सम्मी बहन जी ने देकर परिवार का सम्मान किया! कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी सरदार सतनाम सिँह हँसपाल द्वारा किया गया!

इस अवसर पर श्री जगदीश अरोरा समाजसेवी,सरदार सरदार हरविंदर सिँह गुल्लु जी,सरदार जसप्रीत सिँह छाबड़ा टिंकल , जसविंदर सिँह गोल्डी वीर , प्रभुदयाल सिँह मलिक शानू,प्रभजस सिँह, चरणजीत सिँह सोनू,मुकेश धामीजा आदि मौजूद रहे!

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *