भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन संत कबीर नगर के जिला अध्यक्ष के जन्मदिन पर लोगों ने दिया बधाई
अनुज त्यागी/राजसत्ता पोस्ट
संत कबीर नगर जनपद के भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष आदित्य राय के जन्मदिन पर संगठन सहित तमाम राजनीतिक पार्टियों के शुभचिंतकों मित्रों द्वारा दिनभर सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लगा रहा कुछ लोगों ने खलीलाबाद जिला अध्यक्ष आदित्य राय के आवास पर भी जाकर जन्मदिन की बधाई दिया जन्मदिन की बधाई देने वालों में मुख्यत संगठन के उपाध्यक्ष मंगल आनंद राय संगठन के जिला मीडिया प्रभारी गोरखनाथ भूमिहार संगठन के जिला अध्यक्ष अमर राय, किशन राय, शशिकांत, राय अमन राय सोहन पांडे, पूर्व ब्लाक प्रमुख मनोज राय मनीष राय समाजवादी नेता ,मनीष पांडेय, शुभम राय बिधियानी,अभय राय, नितेश राय त्यागी,हिमांशु जायसवाल,शशिकांत चौरसिया, गौरव दुबे, अभिनंदन राय, अनूप राय, रौनक राय,नवनीत राय, हर्ष राय बाहिलपार,कुलदीप पांडेय बबलू, ,शिवा राय, रजनीश राय राजन,सिट्टू विनय राय,अभिषेक राय, सुधीर राय,निखिल राय,प्रिंस राय, राहुल राय, ओम्कारेश्वर राय,शिवब्रत राय, शिवा राय पांडेय सहित सैकड़ों लोगों ने बधाई दी।।
" "" "" "" "" "