भारी तादाद में पुलिस मौके पर मौजूद
प्रशांत त्यागी, देवबंद।
देवबंद में दलित युवक का शव पेड़ से लटका मिला है। जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर बड़ी भारी तादाद में पुलिस लगा दी गई है। मृतक के पिता ने गांव के ही छह लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देते हुए अपने बेटे की हत्या कर उसका शव पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया है। फोरेंसिक विभाग की टीम भी घटना स्थल पर पहुंच गई है और पूरे मामले की जांच कर रही है।
मृतक राजन गुड़ बनाने की चरखी में काम करता था, उसके पिता ने दबंग पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस इस मामले की जांच में गंभीरता के साथ जुट गई है।
देवबंद क्षेत्र के गांव मायापुर के जंगल में दलित युवक राजन का शव पेड़ से लटका मिला है। जैसे ही यह खबर आसपास के क्षेत्र में फैली तो मौके पर बड़ी भारी भीड़ जमा हो गई। रोते बिलखते परिजन भी मौके पर पहुंच गए। मृतक राजन के पिता यशपाल ने खुले तौर पर आरोप लगाया कि उसके पुत्र की हत्या की गई है। हत्यारों ने शव को पेड़ पर टांग दिया। पिता ने बताया कि राजन चरखी में काम करता था और चार दिन पहले भी गांव के कुछ दबंग लोगों ने राजन के साथ मारपीट की थी। मृतक के पिता ने गांव के ही छह लोगों पर अपने पुत्र की हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है।
तत्थों के आधार पर होगी आगे की कार्रवाई: एसपी देहात
एसपी देहात सागर जैन ने बताया तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है जांच में जो तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फोरेंसिक विभाग की टीम को भी मौके पर भेजा गया है।
पुलिस बल किया गया तैनात
मौके पर भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में मौजूद है। क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता बढ़ा दी गई है और घटना स्थल पर भी बड़ी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया है।
प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "