दोनों पक्षों के बीच चल रही थी मुकदमे बाजी की रंजिश,पुलिस ने गांव पहुंचकर संभाले हालत मृतक केशव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
प्रशांत त्यागी, देवबंद।
मुकदमे की रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हुई विवाद के बाद पथराव हो गया। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि महिला समेत कई लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव हाशिमपुरा निवासी इकबाल ने अपने ही पड़ोसी के रिश्तेदार पर पुत्री को भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच रंजिश दिनों दिन बढ़ने लगी, शनिवार की देर रात्रि दोनों पक्षों के बीच कहासुनी के बाद जमकर बवाल हो गया। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट और पथराव हुआ। जिसमें इकबाल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी गंभीर घायल हो गई। पथराव और मारपीट की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया और मृतक इकबाल केशव का पंचनामा पर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
जबकि घायल महिला समेत कई लोगों का सरकारी अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
मृतक इकबाल के साले ने गांव के ही कुछ लोगों पर रंजिश के चलते हत्या का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
*आरोपियों की जल्द होगी गिरफ्तारी: एसपी देहात*
एसपी देहात सागर जैन ने बताया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि गांव का माहौल खराब करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।
*आरोपी घरों पर ताले लगाकर हुए फरार*
मृतक इकबाल की मौत से जहां परिवार में मातम पसरा हुआ है तो वहीं आरोपी पक्ष अपने घरों पर ताले लगाकर गांव से फरार हो गया है।
*इकबाल की मौत से परिवार पर टूटा गम का पहाड़*
कोतवाली क्षेत्र के गांव हाशिमपुरा में दो पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद इकबाल की हत्या के चलते पूरे गांव में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस बल गांव में तैनात किया गया है। इकबाल की मौत से परिवार पर गमों का पहाड़ टूट गया है। जिसके चलते गांव के लोग भी परिवार को संत्वना देने के लिए मृतक के घर पर आ रहे हैं।
प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "