विहिप और बजरंग दल के प्रतिनिधि मंडल ने आश्रम पहुंचकर स्वामी दीपंकर महाराज से की मुलाकात

प्रशांत त्यागी। देवबंद

22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम जन्म भूमि मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के लिए विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के प्रतिनिधि मंडल ने महाकालेश्वर ज्ञान मंदिर स्वामी ब्रह्मानंद सरस्वती जी के आश्रम में पहुंचकर अंतरराष्ट्रीय ध्यान गुरू स्वामी दीपंकर जी महाराज को निमंत्रण पत्र सौपा तथा कार्यक्रम में सम्मिलित होने का आग्रह किया। ज्ञात रहे कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम हेतु देश भर के प्रमुख चुनिंदा संतो को अयोध्या में आमंत्रित किया गया है। जिसके लिए विहिप व बजरंग दल के प्रमुख पदाधिकारी उनको यह निमंत्रण पत्र पहुंच रहे हैं। दीपांकर महाराज ने कहा है की प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण पत्र पाकर में अपने आप को धन्य एवं गौरान्वित महसूस कर रहा हूं क्योंकि 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद भगवान श्री राम अपने घर में विराजित होंगे। गौरतलब हो की विहिप द्वारा मेरठ प्रांत से 56 संतो को श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण भेजा गया है। जिसमें से साथ संत सहारनपुर के अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रतिनिधि मंडल में विहिप के प्रांत कार्याध्यक्ष जयपाल सिंह, प्रांत मंत्री राजकुमार डूंगर, बजरंग दल प्रांत संयोजक विकास त्यागी, प्रांत सह सेवा प्रमुख रविंद्र तोमर तथा बजरंग दल के विभाग संयोजक मोकित पुंडीर रहे।

रिपोर्ट प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *