हर जाति वर्ग को सम्मान समाजवादी पार्टी में- ज़िया चौधरी
मुज़फ्फरनगर।समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने बताया कि कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाजपा को अलविदा कहते हुए समाजवादी पार्टी में आने का एलान किया है।
सपा कार्यालय मुज़फ्फरनगर पर सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट ने भाजपा छोड़कर आये तरुण सौदे एडवोकेट, डॉ अश्वनी कुमार, जयंती प्रसाद,इंद्र कुमार,सतेंद्र कुमार एडवोकेट, अभिषेक अग्रवाल एडवोकेट, राजदीप, उमेश कुमार एडवोकेट, हर्ष कुमार एडवोकेट, कुमारी प्रीति एडवोकेट,प्रवेश कुमार,प्रेम सिंह,सुनील कुमार हटानिया,रैन प्रकाश,आसिफ एडवोकेट,खालिद एडवोकेट को समाजवादी पार्टी में सदस्य्ता ग्रहण कराते हुए कहा कि हर जाति वर्ग के कार्यकर्ताओं को सम्मान केवल समाजवादी पार्टी में ही सम्भव है। सपा जिलाध्यक्ष ज़िया चौधरी एडवोकेट ने कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई बेरोजगारी के विकराल रूप तथा किसान मजदूर नोजवानो के भविष्य से होते खिलवाड़ के कारण हर व्यक्ति निराशा में है।भाजपा सरकार में जनहित के मुद्दों की अनदेखी करके समाज मे घृणा पैदा करने वाले मुद्दों को बढ़ाया जा रहा है इसलिए जनहित की लड़ाई में भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में आने वाले सभी कार्यकर्ताओ का स्वागत है। भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में अनेक साथियो के साथ शामिल हुए तरुण सौदे एडवोकेट ने कहा कि भाजपा में उनको लगातार अपमान मिल रहा था। जनता व विकास के मुद्दों को छोड़कर भाजपा में केवल साम्प्रदायिक मुद्दों को उछालने से हर जाति वर्ग में निराशा को देखकर भाजपा छोड़ना बेहतर लगा।
समाजवादी पार्टी प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर,सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी,शमशेर मलिक सपा जिला महासचिव गोल्डी अहलावत,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन,सपा जिला सचिव यशपाल सिंह,पवन पाल,मुकेश वशिष्ठ,वीरेंद्र तेजियांन मीर हसन,फिरोज अख़्तर पप्पू,वसीम राणा, रामपाल सिंह पाल,नदीम राणा मुखिया,सईदुजम्मा राणा आदि ने सपा में शामिल होने वालों का स्वागत किया।