मुज़फ्फरनगर।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक ने प्रखर समाजवादी आंदोलन के नेता व लोकबन्धु के नाम से विख्यात स्व: राजनारायण की पुण्यतिथि पर उनको श्रध्दासुमन अर्पित करते हुए कहा कि पूरे जीवन में देश की आजादी व आजादी के बाद जनता की मांगों के लिए लम्बा संघर्ष,आंदोलन व किसी भी दशा में निडर होकर लाठिया खाकर व जेल जाकर भी जनता की आवाज़ उठाना राजनारायण जैसे महान नेता ही कर सकते है।उन्होंने जंहा भी जुल्म देखा वंही निडरता से आंदोलन छेड़कर सरकार को बेबस किया। यह विचार पूर्व सांसद व समाजवादी पार्टी के मुज़फ्फरनगर लोकसभा प्रभारी हरेन्द्र मलिक द्वारा ग्राम पिनना में वरिष्ठ नेता बिजेंद्र मलिक के आवास पर स्व:राजनारायण की पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विचार गोष्ठी में प्रकट किए।
पूर्व सांसद हरेन्द्र मलिक ने कहा कि समाजवादी आंदोलन के प्रखर नेता राजनारायण का पूरा जीवन संघर्ष की एक गाथा है इस गाथा को जरूर पढ़कर जनता की आवाज़ बनना ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व उनके कार्यकर्ता उनसे प्रेरणा लेकर जनता की आवाज़ को उठा रहे हैं।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बिजेंदर मलिक, कपिल मलिक,विजेंद्र सिंह बब्बू, ब्रजवीर सिंह, मनजीत सिंह,वीरभान सभासद, जितेंद्र चौधरी, यशपाल सिंह मास्टर, मास्टर उपेंद्र, बिजेंदर कुरमाली, चौधरी विनोद, परमिंदर बालियांन,संजय तोमर, विक्रांत मलिक,कार्तिक मलिक सहित अनेक व्यक्ति मौजूद रहे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *