काशीपुर से अमित सिंह की रिपोर्ट
उत्तराखंड के पूर्व CM हरीश रावत सड़क हादसे में हुए घायल,हल्द्वानी से काशीपुर जाते समय उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई,भीषण हादसे में कार भी क्षतिग्रस्त हो गई,गाड़ी में आगे की सीट पर बैठे थे पूर्व सीएम हरीश रावत घायल,घायल पूर्व सीएम को काशीपुर के केवीआर अस्पताल में कराया गया है भर्ती,सीने में दर्द की बताई जा रही है शिकायत,कार से कुछ कार्यकर्ताओं के साथ जा रहे थे,लोडर वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश में हुआ हादसा,
पुलिस के अनुसार पूर्व सीएम हरीश रावत मंगलवार रात अपनी कार से कुछ कार्यकर्ताओं के साथ हल्द्वानी से काशीपुर जा रहे थे। देर रात करीब 12.05 बजे बाजपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक लोडर वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। इस घटना में आगे की सीट पर बैठे पूर्व सीएम हरीश रावत घायल हो गए है!
" "" "" "" "" "