चरखी दादरी (राजसत्ता पोस्ट)। सामाजिक संस्था विलक्षणा एक सार्थक पहल समिति अपने छठे स्थापना दिवस पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन कर रही है। इस स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजन श्री कृष्ण कैंसर एवं आयुर्वेदिक निरोगधाम तथा सामान्य हस्पताल के साथ मिलकर गांव लाम्बा में किया जाएगा। संस्था की संस्थापिका प्रेम नगर निवासी डॉ. सुलक्षणा अहलावत ने बताया कि दोनों संस्थाओं द्वारा आयोजित इस शिविर में डॉ. मधुलिका द्वारा आँखों की हर प्रकार की बीमारी की जाँच की जाएगी तथा आँखों की दवाई निःशुल्क दी जाएगी। डॉ. दिनेश ग्रेवाल द्वारा सामान्य रोगों की जाँच की जाएगी। उन्होंने आगे बताया कि डॉ एकता कटारिया द्वारा महिलाओं के हर प्रकार के रोगों की जाँच की जाएगी। उन्होंने बताया कि डॉ. दर्शना मरीजों को फिजियोथेरेपी की सेवाएं देंगी। डॉ सौरभ भीष्म मेडिसिन एमडी भी इस शिविर में मरीजों की जांच करेंगे।
उन्होंने बताया कि संस्था समय समय पर निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविरों का आयोजन करती रहती है। उन्होंने बताया कि इस जाँच शिविर का आयोजन गांव लाम्बा, रोहतक रोड़ पर स्थित श्री कृष्ण कैंसर एवं आयुर्वेदिक निरोगधाम तथा सामान्य हस्पताल में किया जाएगा। यह शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा और इस शिविर में अपना नंबर लगवाने के लिए मरीज 8570089393, 9729357299 पर कॉल कर सकते हैं। इस शिविर में मरीजों की जाँच निःशुल्क की जाएगी।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *