कौशाम्बी/प्रशांत कुमार मिश्रा
चोरी के अभियुक्त को चोरी ‘सामान के साथ गिरफ्तार किया गया
दिनांक 03.10.2023 को थाना कौशाम्बी पर ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गयी कि ग्राम गुरौली में एक व्यक्ति को चोरी करते हुये पकड़ा गया है सूचना पर थाना कौशाम्बी पुलिस उ0नि० विमल कुमार मय हमराह पुलिस बल द्वारा मौके पर जाकर अभियुक्त मधु तिवारी पुत्र परमेश्वर तिवारी नि० गुरौली थाना व जनपद कौशाम्बी को चोरी के सामान (नमकीन, विस्किट, रिफाइंड तेल, घी, तम्बाकू, सुपारी, वासिंग पाउडर, माचिस, मंजन, मोर्टीन) के साथ हिरासत में लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 109/23 धारा 457/380/411 भादवि पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को मा० न्यायालय भेजा जा रहा है।
" "" "" "" "" "