01 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
कौशाम्बी –
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मो०पुर पइन्सा पुलिस उ०नि० अशोक कुमार मय हमराह पुलिस बल द्वारा गस्त/वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त रामू पुत्र हरि प्रसाद नि0 अफजलपुर वारी थाना मो०पुर पइन्सा जनपद कौशाम्बी को जाम तिराहा से कस्बा अफजलपुर वारी मार्ग से 01 किलो 200 ग्राम नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरादमगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 113/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया ।
" "" "" "" "" "