मुज़फ्फरनगर- मंगलवार को राष्ट्रीय बजरंग दल मेरठ प्रांत की बैठक केन्द्र के कार्यक्रमानुसार जिला मुजफ्फरनगर त्यागी सभा भवन फ्रेंड्स कॉलानी में सम्पन्न हुई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय बजरंग दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज सिंह के द्वारा बैठक को सम्बोधित किया गया। बैठक में कई बिन्दुओ पर चर्चा हुई।
जिसमे मुख्य रूप से राष्ट्रीय बजरंग दल भर्ती अभियान जो कि 15 सितम्बर 2023 से 15 अक्टूबर 2023 तक चलाया जाना। लगभग 1000 हनुमान चालीसा केन्द्र खौलने का लक्ष्य निर्धारित किया गया तथा 2 व 3 दिसम्बर को हरिद्वार में अखिल भारतीय सम्मेलन किया जाना सुनिश्चित हुआ है।
बैठक में प्रान्तीय अधिकारी गौरव राघव (प्रान्त महामंत्री), प्रमोद (प्रान्त संगठन मंत्री), सौरभ प्रान्तीय महामंत्री, ब्रिजेश राणा प्रान्तीय महामंत्री एवं 19 जिलो के राष्ट्रीय बजरंग दल के मुख्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक का आयोजन जिला कार्यकारिणी मुजफ्फरनगर देशराज चौहान (जिलाध्यक्ष- अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद), अनुज विश्वकर्मा (जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल), सूरजदत्त विश्वकर्मा (जिला उपाध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल ), गिरजेश कुमार (नगर अध्यक्ष- अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद), अभिषेक गर्ग जिला मीडिया प्रभारी, पंकज शर्मा ( जिला मंत्री), सन्दीप धीमान (जिला मंत्री). अंकित ठाकुर (ब्लॉक अध्यक्ष मोरना), बालेन्द्र सिंह (ब्लॉक अध्यक्ष, पुरकाजी ). नरेश मलिक (ब्लॉक अध्यक्ष चरथावल ), हर्षित (ब्लॉक अध्यक्ष जानसठ), मयंक ब्लॉक अध्यक्ष मोनू प्रजापति, सन्नी वर्मा आदि के द्वारा किया गया।
" "" "" "" "" "