घोसी उपचुनाव में सपा को मिली बड़ी जीत से समाजवादियों में खुशी की लहर

मुज़फ्फरनगर।घोसी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सुधाकर सिंह की बड़ी जीत पर सपा कार्यालय पर सपा नेताओं कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर कर खुशी का इजहार किया।


सपा कार्यालय पर सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी के नेतृत्व में सपा नेताओं कार्यकर्ताओं ने घोसी विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह द्वारा भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को कड़ी शिकस्त देकर ऐतिहासिक जीत पर मिठाई बाँटकर जश्न मनाया गया।

सपा की ऐतिहासिक जीत से गदगद सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी,सपा प्रदेश सचिव चौधरी इलम सिंह गुर्जर, सपा महानगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र त्यागी बॉबी ने कहा कि संघर्ष से मुंह छिपाकर सत्ता के लालच में दल बदल करने वाले भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान व दलबदल कर राजनीति को शर्मसार करने वाले ओमप्रकाश राजभर जैसे नेताओं के बड़बोलेपन पर जनता ने कड़ा प्रहार किया है। उन्होंने इस ऐतिहासिक जीत के लिए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की बढ़ती लोकप्रियता व सभी को साथ लेकर चलने की सपा की विचारधारा की बड़ी जीत बताया।
इस दौरान सपा जिला उपाध्यक्ष सोमपाल सिंह भाटी,सपा नेता साजिद हसन,चौधरी यशपाल सिंह,सपा मजदूर सभा जिलाध्यक्ष नासिर राणा,नि०यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक,सुमित पंवार बारी,मीर हसन,हुसैन राणा,फ़िरोज़ अख्तर पप्पू,सलमान त्यागी, विक्की वर्मा सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *