दिल्ली।आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व सेमीफाइनल आज जहां एक ओर सभी राजनीतिक दल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं, वहीं उससे पहले आज एक मुकाबला उपचुनाव के रूप में है. आज 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है. इन सभी सीटों पर आज वोटिंग होगी, जबकि मतगणना 8 सितंबर को है. आज पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी सीट, त्रिपुरा की धनपुर और बॉक्सनगर सीट, केरल में पुथुपल्ली सीट, UP की घोसी सीट, उत्तराखंड की बागेश्वर सीट और झारखंड की डुमरी सीट पर वोटिंग होनी है।।