चमोली/जोशीमठ

अनुज त्यागी

हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकालीन के लिए 11 अक्तूबर को होंगे बंद

दोपहर एक बजे विधि विधान के साथ कपाट होंगे बंद।

ट्रस्ट की बैठक में लिया गया है यह फैसला ।

गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब ट्रस्ट अध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा ने इस संबंध में जानकारी दी।

बिंद्रा ने बताया कि 20 मई को श्री हेमकुंड साहिब के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोले गए थे। अब तक 2,27,500 श्रद्धालुओं ने गुरु दरबार साहिब में हाजिरी भरी व माथा टेका।

भारी बारिश से इस बार जुलाई-अगस्त में यात्रियों की संख्या रही कम।

हालांकि अब मौसम साफ होने पर फिर से यात्री हेमकुंड लगे हैं पहुंचने

उत्तराखंड के पांच धाम में से एक है हेमकुंड साहिब

श्री हेमकुंड साहिब भारत के उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित एक पवित्र सिख तीर्थ स्थल है। यह हिमालय में समुद्र तल से 4,632 मीटर (15,197 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है और सात बर्फ से ढके पहाड़ों से घिरा हुआ है।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *