5 सितंबर को चरथावल में होगी ऐतिहासिक महापंचायत
भाकियू नेता जिलापंचायत सदस्य विकास शर्मा गांव दर गांव कर रहे हैं मेहनत
18 सितंबर को लखनऊ में होने वाली महापंचायत की भी चरथावल में बनेगी रणनीति
मुज़फ़्फ़रनगर।आज भारतीय किसान यूनियन के सहारनपुर मंडल युवा के अध्यक्ष विकास शर्मा के नेतृत्व में ग्राम कुटेसरा में तजीम सिल्ला के आवास पर भारतीय किसान यूनियन के एक पंचायत का आयोजन किया गया जिसमें आने वाली 5 तारीख को चरथावल में होने वाली बड़ी महापंचायत की तैयारी और चर्चा की व 18 तारीख में लखनऊ में होने वाले किसान महाकुंभ को लेकर चर्चा की गई ग्राम वासियों ने अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया करीब सैकड़ो घरों के ऊपर से 11000 की लाइन गुजर रही है जिससे किसी भी टाइम बड़ा हादसा हो सकता है गांव के मैन रास्ते पर बहुत भारी जलभराव है स्कूल जाने के लिए बच्चों को उसी पानी से होकर गुजरना पड़ता है उसके लिए भी उपजिलाधिकारी सदर को दूरभाष द्वारा सूचित किया गया और उक्त समस्याओं के जल्द निराकरण की मांग की,,मौके पर युवा मंडल अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य विकास शर्मा चरथावल ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप त्यागी ,ताजिम शीला, सरफराज त्यागी, मेहराज त्यागी ,भूरा त्यागी, नदीम त्यागी ,याद त्यागी ,नाथू सैनी आदि सैकड़ो किसान मौजूद रहे।।


