उत्तराखंड में भारी बारिश थम नहीं रही है। बारिश से जहां पहाड़ों पर भूस्खलन हो रहा है। वहीं नदियां उफान पर है। बड़ी खबर कोटद्वार से आ रही है। यहां सुबह से हो रही मूसलाधार बारिश से भारी तबाही हुई है। बताया जा रहा है कि कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाईवे पर कई जगह मलबा आया है। वहीं, एक स्थान पर सड़क खोह नदी में समा गई। इसके साथ ही आठ दिन बाद भारी वाहनों के लिए खुला हाईवे फिर से बंद हो गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाईवे पर बारिश आफत बनकर बरसी है। यहां कई जगह मलबा आया है। वहीं, एक स्थान पर सड़क खोह नदी में समा गई। कोटद्वार-पौड़ी नेशनल हाईवे पर कई जगह मलबा आया है। वहीं, एक स्थान पर सड़क खोह नदी में समा गई। तो वहीं कोटद्वार भाबर में एक उफनाए गदेरे (बड़ा नाला) में कार बह गई। इस दौरान चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। इस दौरान कार गदेरे में काफी दूर तक बह गई और क्षतिग्रस्त हो गई।
बताया जा रहा है कि नजीबाबाद- कोटद्वार- बुआखाल नेशनल हाईवे पौड़ी जनपद की लाइफ लाइन है। हाइवे के कोटद्वार से दुगड्डा के बीच बाधित होने से गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंटल सेंटर के मुख्यालय लैंसडौन, जयहरीखाल, दुगड्डा, यमकेश्वर, रिखणीखाल, नैनीडांडा, धुमाकोट, बीरोंखाल, थलीसैंण, कल्जीखाल, चौबट्टाखाल, एकेश्वर और पोखड़ा के लोगों की जिंदगी थम सी गई है। इन क्षेत्रों में कोटद्वार से ही रोजमर्रा की जरूरी वस्तुएं सप्लाई की जाती है। मार्ग बाधित होने से आम जन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
" "" "" "" "" "