उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला जारी है। उत्तरकाशी हादसे के बाद अब मसूरी से हादसे की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि मसूरी पेट्रोल पंप के पास रोडवेज बस और अल्टो कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में जहां कार के परखच्चे उड़ गए तो वहीं कार सवार घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा मसूरी पेट्रोल पंप के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां एक कार की उत्तराखंड परिवहन विभाग की बस से भिंडत हो गई। भिंडत इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार नाग मंदिर के दर्शन कर मसूरी आ रहे थे कि इस दौरान अल्टो कार में बैठे 4 लोगों में से एक व्यक्ति बुरी तरह घायल हो गया। घायल व्यक्ति को 108 एंबुलेंस के माध्यम से मसूरी के उप जिला चिकित्सालय भेजा गया।
वहीं हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। हादसे का कारण मसूरी पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे रखे गए बिल्डिंग मटेरियल बताया जा रहा है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
" "" "" "" "" "