आजादी के दीवानों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे अधिकारी
सचिन त्यागी
बुधवार को बागपत जिलाधिकारी टीम के साथ शहीद परिवारों से मिले। मेरी माटी मेरा देश अभियान कार्यक्रम अयोजित किया गया। एकमुट्ठी मिट्टी लेकर पंच प्रतिज्ञा ली गयी। शहीदों के नाम पौधा रोपण कर देशप्रेम का संदेश दिया गया।
देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों को समर्पित अभियान 9 अगस्त से 30 अगस्त 2023 तक देशभर में चलाया जा रहा है। बागपत जिले के बडौत में भी इस अभियान की शुरूआत की गयी है। मेरी माटी मेरा देश मिट्टी को नमन वीरों को वंदन संदेश के साथ शहीदों को याद किया जा रहा है। जिलाधिकारी बागपत जितेंद्र प्रताप सिंह ने प्राथमिक विद्यालय, बालवीर विद्या मंदिर नगर क्षेत्र बड़ौत में 1965 की लड़ाई में शहीद हुए बावली निवासी सिपाही जब्बार सिंह, 1971 की लड़ाई में शहीद हुए बावली निवासी नायक सूबेदार किर्ती सिंह, अशोक चक्र से सम्मानित 1961 में गोवा ऑपरेशन में शहीद हुए वीरेंद्र पाल सिंह तोमर, व कारगिल युद्ध मे शहीद हुए लोहड़ा निवासी सिपाही कोमल शर्मा, बावली निवासी सिपाही अनिल कुमार को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों को भी सम्मानित किया गया। माटी को नमन किया, इस अवसर पर अपने राष्ट्र को 2047 तक विकसित करने और आत्मनिर्भर बनाए जाने के लिए पंच प्रण की शपथ ली गई। जिलाधिकारी ने टांडा व कुर्डि के स्कूलों में पौधारोपण किया छात्राओं को प्रोत्साहित किया और उनका हौसला बढ़ाया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, उप जिलाधिकारी बड़ौत सुभाष कुमार, अधिशासी अधिकारी अनुज कौशिक ,नगर पालिका परिषद अध्यक्ष बड़ौत बबीता तोमर, विकासखंड छपरौली प्रमुख टांडा व कुर्डि ग्राम प्रधान शहीदों के परिजन आदि उपस्थित रहे।