16 किलोमीटर लंबी सड़क के निर्माण को मिली हरी झंडी

अनुज त्यागी

मुजफ्फरनगर के खतौली में खतौली से फलावदा तक लगभग 16 किलोमीटर लंबी सड़क की परियोजनाओं को केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान द्वारा हरी झंडी दिखा दी गई है आपको बता दें मामला दो जनपद मुजफ्फरनगर और मेरठ से जुड़ा होने के कारण साढे तेरह किलोमीटर लंबी सड़क बनाए जाने का प्रस्ताव पास हो गया, लेकिन ढाई किलामीटर लंबी सड़क जो मेरठ जनपद में है उसका प्रस्ताव होना अभी बाकी है। उसका प्रस्ताव जल्द ही पास होने का आश्वासन पीडब्लूडी मंत्री द्वारा जनता को दिया गया है।

हम तो आम जन की बात को लखनऊ और दिल्ली तक पहुंचाने का माध्यम है-डॉक्टर संजीव बालियान

कार्यक्रम में बोलते हुए कंद्रीय मंत्री डाॅ संजीव बालियान ने कहा कि यह तेरह किलोमीटर लंबी और साढे पांच मीटर चौड़ी सड़क 21 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि हमसे पहले वालों ने भी काम कराई है, लेकिन मोदी और योगी सरकार में काम में तेजी आई है। हम तो दिल्ली और लखनऊ तक बात पहुंचाने माध्यम है। आज जो जातियों में बाटना चहाते है वह समाज ही नही देश के भी दुश्मन है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुंवर ब्रिजेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि 2012 से 2017 के बीच गाव वाले मार्ग पर सायं के बाद बहू बेटियां अकेली छोड़ो परिवार के साथ भी नही जा सकती थी, लेकिन अब देर रात में भी बेटी स्कूटी से अकेली जा सकती है। योगी सरकार में कानून का राज कायम है। 508 रेलवे स्टेशनों को अच्छा बनाने के लिए प्रधान मंत्री ने लोकार्पण किया है। पहली सरकार ने प्रदेश के खजानों को कब्रिस्तान की चारदीवारी कराने में लूटाया था। इसलिए अनेको गाव विकास से दूर कर दिए गए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार बनने के बाद तीस दिनों में गुंडे, माफिया प्रदेश छोड़ने को मजबूर हो गए थे। अब उत्तर प्रदेश में निवेश करने वाले आ रहे है, जिससे बेरोजगारी समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि फलावदा और देवबंद में पहली बार भाजपा के चेयरमैन बने है। उन्होंने कहा कि आज सड़क का शिलान्यास किया है। सड़क बनने के बाद वह दोनों उदघाटन करने भी आएगें।

खतौली क्षेत्र के लिए वरदान साबित होगी ये सड़क

खतौली से फलावदा मार्ग का उदघाटन सभा मे अभिषेक चौधरी गुर्जर ने कहा कि इस सड़क के चौड़ीकरण ओर सौंदर्यीकरण होने से खतौली के जाम से निजात मिलेगा,ये सड़क मंडी खतौली से शुरू होगी और फलावदा जाएगी जिससे 30 गाव के आवागमन को फायदा मिलेगा
जितना सांसद और विधायक निधि 5 बर्ष की निधि होती है उतने पैसे से इस सड़क का निर्माण होगा,जो क्षेत्रीय सांसद संजीव बालियान जी के प्रयास के बगैर सम्भव नही था,मंत्री जी के प्रयास का धन्यवाद दिया

खतौली में जानसठ रोड पर डाॅ राजपाल पुंडीर के प्रतिष्ठान पर मंत्री कुंवर ब्रिजेश सिंह तथा मंत्री डाॅ संजीव बालियान का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में अभिषेक गुर्जर,सुधीर सैनी, कार्तिक काकरान, गौतम गुर्जर, डाॅ पुरूषोत्तम, डाॅ मनोज सिवाच, राजीव चैहान, विवेक चैहान, मुकेश चैहान, अशोक सैनी चेयरमैन , अमित कसाना, अमित जैन, सुधीश पुंडीर, अमित उपाध्याय, बोधराम शर्मा, राजन वालिया, राकेश सैनी, कर्णवीर प्रधान, कुलदीप प्रधान, ओमवीर प्रधान, डाॅ ओमपाल, हारून प्रधान, डाॅ राजपाल पुंडीर, डाॅ विकास पुंडीर सहित सैकड़ों लोग शामिल थे।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *