श्री रामकृष्ण कृष्ण आश्रम सदन कैंसर हॉस्पिटल में भाजपाइयों ने पौधे रोपित किए

देवबंद। संवाददाता

मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत देवबंद के स्वामी श्री रामकृष्ण सेवा सदन आश्रम में पौधे रोपित किए गए। अभियान की शुरुआत पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर द्वारा की गई।

बुधवार को स्वामी रामकृष्ण सेवा सदन आश्रम में आयोजित मेला माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर और भाजपाइयों ने पौधे रोपित किए। कार्यक्रम में बोलते हुए पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारत विश्व की पांचवीं शक्ति बनकर उभरा है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए वनों का महत्व जरूरी है। पूर्व नगर अध्यक्ष गजराज राणा और साध्वी आशू जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की ओर है। उन्होंने आह्वान किया कि देश का हर नागरिक अपने घर या खेतों पर पौधे रोपित करें ताकि देश की हरियाली को वापस लाया जा सके। भाजपा नेता दीपक राज सिंघल और भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष डॉक्टर कांत त्यागी ने कहा कि भारत के पास वन्य शक्ति बनने के लिए पर्याप्त संसाधन है। अब सब लोगों को जागरूक होकर वन महोत्सव कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेना होगा। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य शशि त्यागी, आनंद वर्मा, विजेंद्र गुप्ता, रईस अहमद, जयप्रकाश पाल, राकेश त्यागी आदि भाजपाई मौजूद रहे।

प्रशांत त्यागी

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *