बजरंग दल का देशव्यापी प्रदर्शन, सड़कों पर उतरे कार्यकर्ता
महाभारत कालीन मंदिरों पर जाते श्रद्धालु पर हमले का किया विरोध
देवबंद। संवाददाता
हरियाणा के मेवात में मंदिर जाते हुए श्रद्धालुओं पर जानलेवा हमले के विरोध में बजरंग दल विहिप के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में वीआईपी गेस्ट हाउस पर एकत्र हुए। कार्यकर्ताओं ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए प्रदर्शन कर हिंदू धार्मिक यात्रा पर हुए जिहादी क्रूरता के विरोध में जिहाद का पुतला फूंका।
बजरंग दल के विभाग संयोजक मोंकित पुंडीर ने कहा कि श्रावण में प्रतिवर्ष किसी भी सोमवार पर मेवात के अंदर भगवान शंकर का आशीर्वाद लेने के लिए महाभारत कालीन पांच मंदिरों में श्रद्धालु जाते हैं।लगभग 20-25 हजार श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे हुए थे। अभी यात्रा शुरू हुए 15 मिनट भी नहीं हुए कि, उन पर उपद्रवियों ने गोलियां और पत्थर बरसाने तथा आगजनी शुरू कर दी। श्रद्धालुओं ने जब देखा कि परिस्थिति नियंत्रण से बाहर जा रही है, तो पीछे हटने का प्रयास किया, तो देखा पीछे से भी पत्थर बरस रहे हैं। उन पर पेट्रोल बम फेंके गए, बहुत मुश्किल से कुछ लोगों को बचाकर हम नलहड़ महादेव के मंदिर में वापिस लेकर आ सके। कहा कि मेवात मिनी पाकिस्तान बन गया है। विश्व हिंदू परिषद की मांग है उन सबके परिवारों को एक एक करोड़ रुपया दिया जाए। जो घायल हुए हैं उनको 20 लाख रुपया तथा जिनकी गाड़ियां और बसें नष्ट हो गई हैं उनको पूरी तरह क्षति पूर्ति की जाए। जिसकी जिम्मेदारी भी सरकार को लेनी चाहिए। पूरे मेवात क्षेत्र को सील करके कांबिंग कराई जाए और एक एक जिहादी को पकड़कर सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाए, तो ही मेवात में चल रहे इस हिंदू विरोधी, राष्ट्र विरोधी आतंक को रोका जा सकता है।
प्रदर्शन करने वालों में विहिप के जिला अध्यक्ष दिग्विजय त्यागी, जिला मंत्री संदीप चौधरी, बजरंगदल सहसंयोजक अतुल सैनी, अंबुज शर्मा, जयराज पँवार, शुभम शर्मा, दिग्विजय शर्मा, जयकुमार, सहमंत्री आकाश, तुषार, सेंकी पँवार, सम्राट राणा, निशांत, शिवकुमार, अंकित, विवेक, ललित, कन्हैया सहित बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट प्रशांत त्यागी
" "" "" "" "" "