Breaking news
मुज़फ्फरनगर
ज़हीर फ़ारूक़ी ने किया पुरकाजी के सबसे बड़े टटीरी वाले भंडारे का फीता काटकर शुभारंभ
भंडारा संचालको ने चेयरमैन फ़ारूक़ी को अल्लाह मोहम्मद के नाम का सम्मान दिया
कावड़ यात्रा में पुरकाजी नगर पंचायत चेयरमैन की व्यवस्थाओं की सराहना सभी करते हैं पुरकाजी बिजली घर पर 27 साल से शिव भंडारा के नाम से टटीरी बागपत के मृदुल मित्तल अपनी टीम की साथ बड़ा भंडारा लगाते हैं जहीर फ़ारूक़ी चेयरमैन से अपने भंडारे का फीता काटकर शुभारंभ कराया और जहीर फ़ारूक़ी की व्यवस्थाओं और हर काम मे उनके सहयोग से खुश होकर फ़ारूक़ी को अल्लाह और मौहम्मद के नाम का फोटो फ्रेम देकर सम्मानित किया जहीर फ़ारूक़ी ने कहा नफरत के इस दौर में इससे बड़ी प्यार की क्या मिसाल होगी कि मुझे कावड़ मेले में शिव मंदिर में शिव भंडारे में बुलाकर मेरे मजहब के अनुसार सम्मान दिया है यही हमारे हिंदुस्तान की असली पहचान है।
" "" "" "" "" "