Breaking
बागपत जिले में पुल्ड हाउसिंह योजना में टाइप 4 के 12 नए आवासों के निर्माण कार्य का काम तीन साल बाद भी अधूरा पड़ा है। 2019 से 492.76 लाख की इस योजना का काम षुरू किया गया था। जो एक जुलाई 2023 तक भी अधूरा पड़ा है।
पुल्ड हाउसिंग योजना से जनपद बागपत में टाइप 4 के 12 नए आवासों के निर्माण कार्य चल रहा है। जिसका जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को निरीक्षण किया। योजना कार्य की लागत 492.76 लाख की थी। जिसका कार्य प्रारंभ की तिथि 16 दिसंबर 2019,थी 15 दिसंबर 2020 तक कार्य पूर्ण होना था लेकिन जून 2023 तक भी निर्माण कार्य अधूरा है। समय से कार्य पूर्ण नही होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की और कार्य को जुलाई के अंतिम सप्ताह तक पूर्ण करने के निर्देश दिए । जिलाधिकारी ने बागपत की निर्माणधिन कान्हा गौशाला का भी निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि कान्हा गौशाला की परियोजना 2018 में स्वीकृत हो गई थी। तब से लेकर 5 साल बाद तक कार्य पूर्ण नहीं है। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी , अधिशासी अधिकारी बड़ौत, एसडीएम सदर की कमेटी बनाई है जो जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी। जिलाधिकारी ने लाइट फिटिंग करने के निर्देश दिया उन्होंने कहा कि यह कार्य 15 जुलाई तक पूर्ण किया जाए। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अतुल कुमार अधिशासी अधिकारी राजेश राणा उपस्थित रहे।
" "" "" "" "" "