जनपद मुजफ्फरनगर में अजब प्रेम की गजब कहानी को लेकर दम्पति ने खुद को गोली मारकर किया सुसाइड,शादी कराने वाले बिचौलिए को गोली मारने के लिए रिश्तेदारी में पहुंचे थे पति-पत्नी,वहां पहुंचकर फिल्मी स्टाइल में की फायरिंग,बिचौलिया जब नहीं मिला तो पड़ोसी पर झोंक दिए फायर,अपने मंसूबे में जब नहीं हुए पति-पत्नी कामयाब तो गांव से बाहर निकल फायरिंग कर पति नसीम-पत्नी तमन्ना ने खुद को गोली से उड़ा की जीवन लीला समाप्त,शादी के विवाद में पहुंचे थे दोनों पत्नी-पति,रिश्तेदारी में हुई फायरिंग से पड़ोसी घायल,पति-पत्नी की मौके पर गोली लगने से मौत,पुलिस को घटनास्थल से 2 पिस्टल भी मिली,एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव पूरी टीम के साथ घटनास्थल पर मौजूद,पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा,जनपद मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के गादला गांव का मामला!!