अनुज त्यागी/राजसत्ता पोस्ट
आज देहरादून से दिल्ली तक वंदे भारत ट्रेन के शुभारंभ अवसर पर रुड़की रेलवे स्टेशन पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डा कल्पना सैनी ,जोनल रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य प्रदीप त्यागी,भाजपा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति व अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी जी का आभार व्यक्त किया।
केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा आज भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने विश्व में जिसका नाम हो रहा है ऐसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की देवभूमि उत्तराखंड को एक बहुत बड़ी सौगात दी है
इसके बाद रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव संग रुड़की से राज्यसभा सदस्य डॉ कल्पना सैनी रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा जिला अध्यक्ष शोभाराम प्रजापति जोनल रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य डॉ प्रदीप त्यागी अन्य कार्यकर्ताओं ने वंदे भारत ट्रेन में दिल्ली तक यात्रा का आंनद लिया। उत्तराखंड को वंदे मातरम ट्रेन की शानदार सौगात मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं तथा आम जनता में खुशी की लहर है.
आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता को समर्पित करते हुए कहा कि यह भारत की ताकत बनेगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा पर्वतमाला योजना उत्तराखंड का भविष्य बदलने कार्य शुरू होने से राज्य में आने वाले यात्रियों के लिए फायदेमंद होगा.
आठ कोच की 22458/22457 देहरादून-आनंद विहार टर्मिनल-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी इसका रेगुलर रन 29 मई से शुरू होगा।।
" "" "" "" "" "