टीवी एक्टर नितेश पांडे (Nitesh Pandey Death) का 51 साल की उम्र में निधन हो गया है। एक्टर ने हार्ट अटैक के बाद दुनिया को अलविदा कह दिया है। टीवी सीरियल’अनुपमा’ में रुपाली गांगुली की दोस्त देविका के पति का किरदार निभाने वाले नितिश पांडे के निधन से पूरी इंडस्ट्री शो में है। आज सुबह ही टीवी एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय के निधन की खबर सामने आई थी, इसको कुछ समय ही हुआ था कि अब एक और बुरी खबर सामने आ गई है। एक्टर नितेश पांडे टीवी के जाने-माने चेहरे हैं और कई सीरीयल में अपनी अहम भुमिका निभा चुके हैं। बीती रात हार्ट अटैक के बाद एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। इस बात की पुष्टि राइटर सिद्धार्थ नागर ने की है।
रात को आया हार्ट अटैक
नितेश पांडे के दोस्त और राइटर सिद्धार्थ नागर ने अपने फेसबुक हैंडल पर इस खबर की पुष्टी की है। साथ ही हमारे सहयोगी नवभारत टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, सिद्धार्थ नागर किसी इवेंट से लौट रहे थे तभी उनको नितीश पांडे के गुजरने की खबर मिली थी। नितीश शूटिंग के लिए इगतपुर गए थे। वहां रात के करीब 1:30 बजे उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई, बाद में पता चला की उन्हें हार्ट अटैक आया है। अभी उनके परिवार की तरफ से एक्टर के निधन की कोई आधिकारिक सूचना सामने नहीं आई है। फिलहाल अंतिम संस्कार को लेकर भी कोई अपडेट हमें नहीं मिला है।
सदमे में टीवी इंडस्ट्री
नितेश पांडे की तबीयत बिलकुल सही थी, वह अभी भी लगातार शूटिंग कर रहे हैं, उनकी अचानक हुई मौत से टीवी इंडस्ट्री और फैंस सदमे में हैं।
" "" "" "" "" "