Breaking भारतीय जनता पार्टी के विपिन त्यागी ने रिकॉर्ड मतों से जीत कर बने सभासद

राजसत्ता पोस्ट ब्यूरो

जनपद सहारनपुर की देवबंद नगर पालिका परिषद सीट पर भाजपा ने इतिहास बनाया है पहली बार भाजपा देवबंद से नगरपालिका सीट पर विजय हुई है भाजपा के विपिन गर्ग ने 4500 से अधिक वोटों से विजयश्री हासिल की है,

वही देवबंद नगरपालिका का वार्ड चार भी खूब चर्चा में चल रहा है यहां पर भाजपा के प्रत्याशी विपिन त्यागी एडवोकेट रिकार्ड मतों से सभासद का चुनाव जीतकर नगर पालिका में रिकार्ड स्थापित किया है और भाजपा को नगर पालिका सीट जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है वार्ड 4 से निर्वाचित हुए विपिन त्यागी एडवोकेट ने 4119 मतों के बड़े अंतर से जीत हासिल की है उन्होंने राजेश रानी को हराया है विपिन त्यागी को कुल 4719 मत मील थे जबकि राजेश रानी को केवल 677 मत मिले, वही नवनिर्वाचित सभासद विपिन त्यागी का कहना है वार्ड वासियों ने जो भरोसा उन पर जताया है वह उस पर खरे उतरने का काम करेंगे और वार्ड में विकास कार्यों को पूरा कराने का हर संभव प्रयास रखेंगे, विपिन त्यागी एडवोकेट गांव रास्तम के मूल निवासी है।।

"
""
""
""
""
"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *