रुद्रपुर। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता राज्य में लागू करने के लिए समिति गठित की गई है। जो 30 जून तक ड्राफ़्ट तैयार कर लेंगी। जैसे ही ड्राफ्ट प्राप्त होगा,वैसे ही राज्य में समान नागरिक संहिता लागू कर दी जाएगी। जो उत्तराखंड देश का ऐसा पहला राज्य होगा,जहां समान नागरिक संहिता लागू होगी।
लैंड जिहाद के खिलाफ कार्रवाई करने व केरल फ़िल्म पर टैक्स फ्री करने पर पुलिस लाइन में शुक्रवार अपराह्न करीब पौने 11 बजे आयोजित सम्मान समारोह में सीएम धामी का भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत व गदा देकर सम्मानित किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। मगर सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सीएम ने कहा कि अतिक्रमण अभियान तब तक चलेगा, जब तक देवभूमि अतिक्रमण मुक्त नहीं हो जाता। उन्होंने योजनाएं गिनाते हुए कहा कि राज्य हितों में जो भी कार्य होंगे। उन्हें किया जाएगा। उन्होंने केरल फ़िल्म का जिक्र करते हुए कहा कि फ़िल्म देखने से पता चल रहा है कि किस तरह धर्मान्तरण किया जा रहा है।
धर्मान्तरण घुन की तरह लगता है।बिना गोला बारूद के आतंक फैलाया जा रहा है। धर्मान्तरण के क्षेत्र में देश का सबसे बड़ा कानून उतराखण्ड ने लागू किया है। राज्य को देश का सर्वश्रेष्ठ बनाया जाएगा। इस मौके पर विधायक शिव अरोरा,मेयर रामपाल सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष रुद्रपुर कमल जिंदल,राधेश शर्मा, किरण विर्क,सुनील यादव आदि मौजूद थे।
" "" "" "" "" "